-->
बीजेपी की दामन थामी डॉ. स्मृति ।।सम्राट चौधरी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

बीजेपी की दामन थामी डॉ. स्मृति ।।सम्राट चौधरी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

आकाश राज



शुक्रवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने डॉ. स्मृति पासवान को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि अब एक कार्यकर्त्ता के रूप में और बेहतर तरीके से समाज की सेवा कर सकूंगी।

बेतिया प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक जयंतकांत की पत्नी एवं जानी-मानी समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना मेरी प्राथमिकता है। बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सह राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संत शिरोमणि रैदास जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आज लोगों का सपना पूरा करने का कार्य कर रहे हैं।


रविदास के विचारों को आगे लेकर चलना है। श्री चौधरी ने कहा कि संत रविदास ने समाज की दूरियों को दूर करने का प्रयास किया है। उन्होंने उनके विचारों को आत्मसात किए जाने की अपील की। कार्यक्रम में मंत्री प्रेम कुमार , रवि शंकर प्रसाद , शनवाज हुसैन , भिखु भाई , रामप्रीत पासवान , जनक राम , शिवेश राम आदि ने भाग लिया। डॉ. स्मृति पासवान के समर्थक रास्ते में गगनभेदी नारे लगा रहे थे। सदस्यता ग्रहण करने के बाद डॉ. पासवान को समर्थकों ने पुष्पहार पहनाकर उनका मनोबल बढ़ाया और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।

0 Response to "बीजेपी की दामन थामी डॉ. स्मृति ।।सम्राट चौधरी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article