
बिहार की जनता लड़ेगी- तानाशाही हारेगी’ जनसंवाद अभियान-बाबू साहब सिंह
Saturday
Comment
बिहार की जनता लड़ेगी तानाशाही हारेगी जनसंवाद अभियान को लेकर भाकपा माले के राज्यव्यपी आह्वान के तहत आज सोनो प्रखंड के दहीयारी पंचायत के बटिया भेड़िया अम्माटीलहा खैरालेवाड बदगामा बुच्ची हरिहरपुर पेंडारी खनजर सहित अन्य गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम में दर्जनों भाकपा माले कार्यकताओं उपस्थित थे कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव बासुदेव रॉय किया वही जनसंवाद अभियान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि भाजपा द्वारा बिहार की सत्ता को हड़पने बिहार की जनादेश के साथ धोखा है साथ ही साथ नीतीश कुमार भाजपा के साथ सरकार बनाने से बिहार में एक भर फिर लाखों नोजवान के रोजगार का लाल पड़ गया है दस साल पहले मोदी सरकार ने जो 2 करोड़ लोगों को हर साल रोजगार वादा किया वह आज जुमला बना हुआ है
तब महज 17 महीने में बिहार की महागठबंधन सरकार ने साढ़े चार लाख नोजवानो को रोजगार देने का रिकॉर्ड दर्ज किया और बौखलाहट में फ़ासिस्ट मोदी सरकार ने डराधमका कर नीतीश कुमार को अपने मे मिलाने की भाजपा की तानाशाही के खिलाफ भाकपा माले ने 21-27 फरवरी तक 'बिहार की जनता लड़ेगी-तानाशाही हारेगी' जनसंवाद अभियान चलाने का निर्णय किया है. देश से तानाशाही को समाप्त करने के लिए बिहार को मजबूती से उठ खड़ा होना होगा. जिसका झलक पटना में 3 मार्च को जन विश्वास महारैली में दिखेगा भाकपा माले के जनसंवाद अभियान का हिस्सा बनकर 2024 के लोकसभा चुनाव में देश व बिहार में भाजपा को करारी शिकस्त देने का हम सब संकल्प लें मौके पर सुधीर ठाकुर,कारू तुरी,सत्यनारायण यादव,तालों शोरेन, सुरेंद्र यादव,प्रेम रॉय भालो बेसरा,कद्रू हासदा,झगड़ू रॉय महाराज सिंह कौशल्या देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
0 Response to "बिहार की जनता लड़ेगी- तानाशाही हारेगी’ जनसंवाद अभियान-बाबू साहब सिंह"
Post a Comment