
जमुई में नहीं थम रहा तेज रफ्तार का तांडव। नहीं जा रहा पदाधिकारी का ध्यान।
जमुई में तेज रफ्तार ट्रक का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला जिसकी मौके पर ही मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। आपको बता दें कि 2 दिन पहले शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने गिद्धौर बाजार में दो किशोर को रौंद दिया था, जिसमें दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
एक बार फिर रोड हादसा में एक की मौत हुई है, मिली जानकारी के अनुसार जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के महुली गढ़ के समीप बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को रौंदा । जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के बानाडीह निवासी 40 वर्षीय उपेंद्र यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बाइक सवार उपेंद्र यादव जमुई की तरफ से वापस गिद्धौर की ओर आ रहा था, इस दौरान गिद्धौर की तरफ से आ रही बालू लदे ट्रक ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार उपेंद्र यादव ट्रक के टायर के नीचे आ गया। जिससे मौके पर ही बाइक सवार उपेंद्र यादव की मौत हो गई। घटना के बाद मौके से ड्राइवर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। वही जानकारी मिलने के बाद गिद्धौर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बता दे की जमुई में रोड हादसा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है ना ही किसी पदाधिकारी का ध्यान इस पर जा रहा है नो एंट्री के नाम पर थाना पूर्ति की जा रही है। ना ही डीटीओ या एनवीआई के द्वारा वाहन जांच की जा रही है जिससे तेज रफ्तार रुक सके और आम लोगों का मौत का तांडव पर अंकुश लग सके।
0 Response to " "
Post a Comment