
पर्यावरण संरक्षण की गति में मिल के पत्थर साबित हो रही है जमुई का साईकिल यात्रा एक विचार टीम।
Sunday
Comment
पर्यावरण संरक्षण की दीवानगी ऐसे की वर्ष के प्रथम दिवस से लेकर अंतिम दिवस में भी साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई का कारवां भीषण शीत पड़ने पर भी नही रुका। इस अवसर पर साईकिल यात्रियों का 417 वीं यात्रा आज श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से यात्रा निकली जो जमुई बाजार का घूमते हुए बिहारी मुहल्ले पहुंची जहां निजी जमीन पर तीन दर्जन पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पर समग्र सेवा संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण की गति में उत्कृष्ट कार्य को लेकर प्रत्येक सदस्य को मैडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित मंच के विवेक कुमार द्वारा बताया गया कि केवल भारत में प्रदूषित पर्यावरण से प्रति वर्ष लगभग 23 लाख आकस्मिक मौत हो रही है जो किसी आपदा, दुर्घटना या आतंकवादी हमले से भी काफी कम है इन घटनाओं से निपटने के लिए हर तरह का व्यवस्था किसी भी प्रकार से होती रहती है पर पर्यावरण संरक्षण के लिए केवल पौधारोपण कर कोरम पूरा किया जाता है
जबकि पेड़ो को लगातार कटाई, नदियों, तालाबों, प्रकृति संसाधनों का संरक्षण करना आवश्यक हैं। इसके लिए साइकिल यात्रा एक विचार मंच की टीम जमुई में पिछले 8 वर्ष से पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास कर रही है वह सभी क्षेत्र के लिए अनुकुलनीय है। यदि हर जगह इसी तरह टीम बन जाए तो इस समस्या से मुक्ति मिल सकती है। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह उर्फ गब्बर सिंह, मंच के सदस्य सचीराज पद्माकर, विवेक कुमार, राकेश कुमार, गोलू कुमार, लड्डू मिश्रा, गुंजन मिश्रा, संतोष कुमार सुमन, विवेक कुमार, दीपक कुमार, डुगडुग सिंह, राहुल राठौर, कुंदन सिंह, सिपु कुमार, मनीष कुमार समग्र सेवा के मकेश्वर रावत, बालेश्वर यादव, आस्तिक कुमार, अभिषेक कुमार, मिश्रा भारती, कुंदन कुमार, सौरभ कुमार, सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Response to "पर्यावरण संरक्षण की गति में मिल के पत्थर साबित हो रही है जमुई का साईकिल यात्रा एक विचार टीम। "
Post a Comment