
जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत महादेव सिमरिया पंचायत में तुलसी पूजन के अवसर एवं क्रिसमस डे के अवसर पर लगाया गया मां अंबे सेवा सदन के द्वारा किया गया नेत्र सिविल का आयोजन। नेत्र सिविल का आयोजन महादेव सिमरिया के मुखिया विनोद यादव के नेतृत्व में किया गया। सिविल के दौरान जमुई स्थित मां अंबे सेवा सदन अस्पताल के डॉक्टर रौशन कुमार अपने पूरे टीम के साथ पंचायत में पहुंचकर लोगों के आंख और कान का इलाज किया साथी शुगर ब्लड चेक इत्यादि जैसे कई जांच निशुल्क किया। इस दौरान महादेव सिमरिया के पंचायत के लोगो ने मुखिया एवं डॉक्टर का धन्यवाद किया वही इलाज के दौरान कई ऐसे मरीज का भी चेकअप किया गया। जिनके आंखों में मोतियाबिंद पूरी तरह से फैल गया है,और मरीज इससे पहले भी मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाएं हुए हैं उसके बावजूद भी उन लोगों का आंख सही नहीं हो पाया, इसके बाद डॉक्टर रोशन ने कहा कि मैं हर साल फ्री में 5 मरीज जिसको मोतियाबिंद जैसे बीमारी या आंख और कान के कोई भी बीमारी हो उस मरीज़ को फ्री में इलाज करता हूं और ऑपरेशन करता हूं वही महादेव सिमरिया मैं लगभग 175 मरीज का जांच किया गया जिसमें से 3 मरीजों का चयन किया गया जिसका फ्री में इलाज किया जाएगा
0 Response to " "
Post a Comment