
पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व में खुशी का इजहार एक दूसरे को बांटा मिठाई
Sunday
Comment
रविवार को जमुई जिला कांग्रेस भवन जमुई में बिहार के नवनियुक्त प्रभारी मोहन प्रसाद को बनाए जाने पर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में खुशी का इजहार किया।एक दूसरे को मिठाई बांटा गया। पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि नवनियुक्त प्रभारी को बनने से कांग्रेसियों में जान आया है। नवनियुक्त प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश, बड़े भाई समीर के नेतृत्व में प्रदेश से लेकर जिला तक कांग्रेस पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। जिले के सच्चे और समर्पित कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे।
जिला महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व वार्ड कमिश्नर देवी, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, जिला कांग्रेस के प्रधानमंत्री निवास सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह प्रदेश के प्रतिनिधि धर्मेंद्र प्रसाद गौतम, प्रकाश पासवान, जिला प्रदेश के प्रतिनिधि डॉक्टर राजीव कुमार सिंह, प्रदेश के नेता प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिंह, प्रदेश के प्रतिनिधि अरुण मिश्रा, दामोदर पासवान, मकेश्वर यादव, चिंता देवी भी इजहार करने में मौजूद थे। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता सज्जन कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
0 Response to " पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व में खुशी का इजहार एक दूसरे को बांटा मिठाई"
Post a Comment