
जमुई में बंद कमरे में मिलते पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका को ग्रामीणों ने शादी करा दी। मामला बरहट थाना क्षेत्र के जवातरी इलाके का है।
Tuesday
Comment
सोमवार की सुबह प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। तभी गांव की कुछ महिलाओ ने लड़के के घर के अंदर जाते देख लिया और गांव के लोगो को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते हैं गांव के महिला और पुरुष मौके पर जुट गई और बाहर से दरवाजे में ताला लगा दिया गया। दरवाजे में ताला लगने के बाद प्रेमी और प्रेमिका दरवाजा खोलने की काफी मिन्नते भी की।जब ग्रामीणों के द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया तो दोनों ने कमरे में ही शादी कर लेने की बात कहने लगी। इधर इस बात की सूचना लड़की के माता-पिता को ग्रामीणों ने दी। सूचना मिलने के बाद लड़की के माता-पिता पहुंचकर दोनों को अपना आशीर्वाद दे दिया।
पटना जिले के पंडारख के रहने वाले प्रेमी रामसेवक कुमार 24 वर्ष पिता रामानंद पासवान और बरहट थाना क्षेत्र के जवातारी गांव के शंकर दास के पुत्री आरती 22 वर्ष से चार सालो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अक्सर चोरी छुपे जमुई स्टेशन पर मिलते थे। प्रेमी रामसेवक ने बताया कि हम दोनों अक्सर जमुई स्टेशन पर मिलते-जुलते रहते थे,4 साल से दोनों में बात हो रही है। रामसेवक ने बताया कि 4 साल पहले मेरे मोबाइल नंबर पर रॉन्ग नंबर से कॉल आया था।वह कॉल आरती का था,धीरे-धीरे दोनों में कई घंटे बातें होने लगी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच कब प्यार हो गया पता ही नहीं चला। उसके बाद अक्सर ट्रेन से मिलने के लिए जमुई आते रहते थे। रामसेवक ने बताया कि इस दौरान आरती के मां से भी मुलाकात हुई थी।
उन्हे सब बातों की जानकारी भी है। रामसेवक ने बताया कि माइक्रोफाइनेंस कंपनी में काम करते है,आज छुट्टी का दिन था।इसलिए आरती से मिलने जमुई आए थे।तभी गांव वालों ने पकड़ लिया और बाहर से कमरे में को बंद कर दिया। हम दोनों शादी कर लिए है और खुश है। इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दे दिए हैं।
0 Response to "जमुई में बंद कमरे में मिलते पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका को ग्रामीणों ने शादी करा दी। मामला बरहट थाना क्षेत्र के जवातरी इलाके का है।"
Post a Comment