सोनो प्रखंड के बेलमबा पंचायत में “सेब छाप जिंदाबाद” के नारों से गूंजा माहौल
Monday
Comment
चकाई विधानसभा क्षेत्र के सोनो प्रखंड के बेलमबा पंचायत अंतर्गत रमानी टोला में आज का दृश्य उत्साह और जोश से भर गया। ग्रामीणों ने एक स्वर में “सेब छाप जिंदाबाद” और “संजय प्रसाद जिंदाबाद” के नारे लगाकर पूरा माहौल चुनावी रंग में रंग दिया। स्थानीय लोगों ने तन–मन–धन से सहयोग करने का वादा करते हुए कहा कि वे अबकी बार संजय प्रसाद के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। सभा के दौरान ग्रामीणों ने कुशासन भ्रष्टाचार, जातिवाद और वंशवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला और जनसमर्थन लगातार बढ़ता दिखा।

0 Response to "सोनो प्रखंड के बेलमबा पंचायत में “सेब छाप जिंदाबाद” के नारों से गूंजा माहौल"
Post a Comment