-->
सामूहिक प्रयास से बदल सकती है तस्वीर।

सामूहिक प्रयास से बदल सकती है तस्वीर।



साईकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों द्वारा शनि मंदिर में लगाया तीन दर्जन सजावटी और वृहत ऑक्सीजन वाली पौधा। बता दे की बिना बजट के विगत आठ साल से चलाई जा रही युवाओं का मुहिम के 414वें क्रम में भी देखने को मिला। साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई के सदस्यों द्वारा आपसी सहयोग से जमा की गई राशि से कोई ना कोई सामाजिक या पर्यावरण संरक्षण का कार्य करते आ रहे है उसी कड़ी में आज अनुमंडल कार्यालय स्थित शनि मंदिर परिसर में कुल 30 फूल, सजावटी छायादार, ज्यादा ऑक्सीजन देने वाली पौधे लगाया साथ ही समहारनालय परिसर में भी दर्जनों पौधा लगा के परिसर को हरा भरा करने का प्रयास किया गया। यदि लगाए गए पौधे सुरक्षित रह गए तो यह परिसर भविष्य में यह परिसर में हरा भरा परिसर के रूप में विकसित हो सकता है। सदस्य राहुल सिंह द्वारा बताया गया कि पर्यावरण को सुरक्षित तभी बनाया जा सकता है,

जब सामूहिक सहयोग मिले। इसके लिए हर कोई आगे आकर कोई भी सार्वजनिक स्थल जो हरियाली विहीन दिखे उसे हरा भरा करने का प्रयास करना चाहिए। वर्तमान समय में घर, मंदिर कार्यालय या कोई भी सार्वजनिक स्थल हो लोग उसे  सीमेंट से पक्की करण तो कर देते है पर परिसर में एक भी पौधा ना होने से कोई भी स्थल का श्रृंगार अधूरा लगता है। जबकि इस पर भी सामूहिक प्रयास करें तो एक अच्छा हरा भरा परिसर के रूप में विकसित हो सकता है। जहां लोग अपना स्वास्थ लाभ पाएंगे। मौके पर उपस्थित मंच के संस्थापक विवेक कुमार ने बताया की कोई भी मुहिम केवल एक व्यक्ति के प्रयास से संभव नहीं हो सकता है इसके लिए सामूहिक रूप से लोगो को आगे आने पर सकारात्मक प्रयास देखने को मिलता है।

मंच से जुड़े सदस्यों द्वारा भी लगातार आपसी सहयोग से कोई ना कोई सामाजिक या पर्यावरण संरक्षण का कार्य करते आ रहे है । जिसका कई परिणाम जमुई के विभिन्न स्थलों में देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर राकेश कुमार, विवेक कुमार, शैलेश भारद्वाज, सचिराज पद्माकर, लड्डू मिश्रा, पंकज कुमार, धीरज कुमार सिंह, राहुल सिंह, हर्ष कुमार सिन्हा, संतोष कुमार सुमन, गोलू कुमार, ठाकुर डुगडुग सिंह, सिंटू सिंह, आदि कई लोग उपस्थित थे।

0 Response to "सामूहिक प्रयास से बदल सकती है तस्वीर। "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article