
व्यक्ति को गोली मारकर की हत्या
Tuesday
Comment
नगर परिषद क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने घर से बुलाकर एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. मृत व्यक्ति की पहचान मुंगेर जिला के बनहरा गांव निवासी स्व गणेश सिंह के पुत्र अभय सिंह के रूप में हुई है. जो जमुई व्यवहार न्यायालय में चंदन सिंह अधिवक्ता के पास मुंशी का कार्य करता था. बताया जाता है कि मृतक अभय सिंह बीते बीस वर्षों से वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में रह रहा था. मृतक के पुत्र रवि कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम हमलोग घर पर थे. इसी दौरान एक व्यक्ति आया और पिताजी को बुलाकर बातचीत करने लगा. इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज आई.
गोली की आवाज सुनकर जब मैं घर से बाहर निकला तो देखा पिताजी खुन से लथपथ जमीन पर गिरे हैं. हमलोग आनन-फानन में पिताजी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुत्र ने बताया कि हमलोग गोली मारकर भागने वाले व्यक्ति को नहीं पहचानते हैं. मृतक के पुत्र ने बताया कि जिस मकान में हमलोग रह रहे हैं उस मकान को लेकर पड़ोसी अमित सिन्हा के साथ विवाद चल रहा था. इसी विवाद में पिताजी की हत्या करने की आशंका जताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच मृतक के परिजन से घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि अधिवक्ता के एक मुंशी को गोली मारकर हत्या कर दिया गया है. पुलिस परिजन के ब्यान के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का उदभेदन कर दिया जायेगा.
0 Response to "व्यक्ति को गोली मारकर की हत्या"
Post a Comment