
जमुई के बाद दिखा भागलपुर में बालू माफिया का तांडव
Friday
Comment
आखिर कहां से मिल रहा बालू माफिया को हिम्मत,बालू माफिया का बढ़ता जा रहा मनोबल, जमुई में S I प्रभात रंजन की चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई है, बालू माफिया के द्वारा भागलपुर में खनन पदाधिकारी को कुचलने की की गई कोशिश, मामला भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के डाटवाट चौक के समीप गुरुवार को खनन अधिकारी अवैध खनन और परिवहन के सूचना और वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर संयुक्त छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। जहां पर बालू माफिया को भनक लगते ही खनन अधिकारी को रौंदने की कोशिश की। हालांकि इस घटना में खनन अधिकारी के वाहन क्षतिग्रस्त हुआ।
खनन पदाधिकारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर संयुक्त छापामारी की जा रही थी। तभी डाटवाट चौक के समीप अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जैसे जांच के लिए रोका गया तो वह सामने से मेरे वाहन में धक्का मार दिया। जिससे कि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया वहीं उन्होंने बताया कि मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गए जबकि ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही बता दे बालू माफिया का शिकार अभी तक आम लोग हो रहे थे लेकिन अब पदाधिकारी भी सुरक्षित नहीं
0 Response to "जमुई के बाद दिखा भागलपुर में बालू माफिया का तांडव"
Post a Comment