-->
बदमाशों ने एक व्यक्ति के पेट में मारी गोली। आखिर कहां से आ रहा हथियार?

बदमाशों ने एक व्यक्ति के पेट में मारी गोली। आखिर कहां से आ रहा हथियार?

 


टाउन थाना क्षेत्र के अमरथ गांव में मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने पुरानी रंजिश को लेकर दिवाकर यादव के पेट में गोली मार दी।जमुई में इन दीनो अपराधी का मनोबल दिनों दिन बढ़ता देखा जा सकता है।बीते मंगलवार को S I प्रभात रंजन की हत्या कर दी गई थी उसके बाद से ऐसा लग रहा कि अपराधी सरचढ बोल रहे हैं प्रशासन मौन हैं। आखिर जिले में कहां से आ रहा हथियार ? दिवाकर यादव के भाई दानी यादव को बेरहमी से मारकर घायल कर दिया। गनीमत रही की गोली पेट के आर-पार हो गई। उसके बाद आनन- फ़ानन में स्थानीय लोगों की मदद से परिजन द्वारा दिवाकर यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दिवाकर यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। बताया जाता है कि दिवाकर यादव अपने बड़े भाई दानी यादव के साथ मवेशी चरा कर अपने घर लौट रहे थे।

इसी दौरान अमरथ गांव स्थित पानी टंकी के पास पहले से घात लगाए आधा दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। किसी तरह दानी यादव तो घायल अवस्था में बच कर भाग निकले, लेकिन बदमाशों ने दिवाकर यादव के पेट में गोली मार दी,जिससे दिवाकर यादव घायल हो गए। घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को होने के बाद आनन-फानन में थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे, जहां घायल दिवाकर यादव व उसके स्वजन से घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी ली और अपराधियों की तालाश में जुट गई है। हालांकि गोली किसने मारी है स्वजन इस संबंध में कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं, लेकिन गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान हो गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। 

0 Response to "बदमाशों ने एक व्यक्ति के पेट में मारी गोली। आखिर कहां से आ रहा हथियार?"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article