-->
 5 किलोमीटर तक चलता रहा बिना इंजन का डब्बा

5 किलोमीटर तक चलता रहा बिना इंजन का डब्बा



मंगलवार को झाझा-जमुई मुख्य रेलखंड के दादपुर रेलवे हॉल्ट के पास चलती मालगाड़ी के दो डिब्बे इंजन से दो हिस्सों में बट गए । डिब्बे अलग होने के कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी का कपलिंग खुल जाने के कारण दो डिब्बे अलग हो गए थे। डब्बा अलग होने के बाद पांच किलो मीटर तक मालगाड़ी आगे चली गए। घटना झाझा की ओर से आ रही दादपुर रेलवे हॉल्ट के पास एक मालगाड़ी के पीछे के दो डिब्बे गाड़ी से अलग हो गए। इंजन से जुड़े डिब्बे आगे की ओर रवाना हो गए।

ट्रेन की रफ्तार अधिक नहीं होने के कारण दो डिब्बे थोड़ी दूरी पर जाकर रुक गए। हालांकि इस दौरान मुख्य रेलखंड पर 32 मिनट तक रेल परिचालन बाधित रहा। वही झाझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 8183 अप टाटा दानापुर एक्सप्रेस 3.42 से लेकर 4.14 तक खड़ी रही।दादपुर रेलवे हॉल्ट के स्टेशन मास्टर विनय कुमार ने बताया कि 3.45 मिनट पर एक मालगाड़ी अप लाइन झाझा की ओर से आ रही थी। इस दौरान देखा कि मालगाड़ी का कपलिंग खुल जाने के कारण दो डिब्बे अलग हो गए। इसकी सूचना तुरंत मालगाड़ी के ड्राइवर को दी गई और गाड़ी को रुकवा कर मालगाड़ी को बैक कराया गया।वहीं, 10 मिनट में दोनों अलग हुए डब्बे के कपलिंग को जोड़कर 4.05 मिनट पर मालगाड़ी को आगे बढ़ाया गया।गनीमत रही कि ट्रेन इस दौरान डीरेल नहीं हुई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्टेशन मास्टर ने बताया कि इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ है।

0 Response to " 5 किलोमीटर तक चलता रहा बिना इंजन का डब्बा "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article