-->
सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार निकाले गए अखाड़ा

सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार निकाले गए अखाड़ा



मंगलवार को नालंदा जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा कि मुहर्रम त्योहार नालंदा जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस दौरान जिले में कहीं भी कोई अप्रिय वारदात की घटना नहीं घटी। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 113 अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला गया और सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिनके द्वारा अखाड़ा को सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए निकाला गया, उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा अफवाह  फैलाया जा रहा है कि रामनवमी के दौरान हुए हिंसा में पीड़ितों को मुआवजा नहीं दिया गया जो कि सरासर गलत है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कुल 77 लोगों का भुगतान विगत मई महीने में ही कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा कि रामनवमी हिंसा के दौरान कुल 166 लोग जेल भेजे गए हैं उन्होंने स्पष्ट कहा कि 87 व्यक्ति उसी दिन लहेरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए थे। इसके अलावा कांड का अनुसंधान लगातार जारी है जिनके विरूद्ध साक्ष्य  नहीं प्राप्त हुआ उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है वही  जिनके विरूद्ध साक्ष्य मिल रहा है उनकी   गिरफ्तारी का कार्य जारी है।अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि शहर में अमन शांति और भाईचारा कायम रहे इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।


0 Response to "सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार निकाले गए अखाड़ा "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article