
एक दूसरे के प्यार में पागल दो युवती हुई फरार
अभी तक आपने सुना होगा युवक और युवतियों के बीच प्रेम प्रसंग की बातें, या या कहा जा सके किया ऐसा घटना अधिकतर सिनेमा में ही देखने को मिलता था, लेकिन बीते दिनों जमुई में पहली बार एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,बता दे की एक युवती का दिल दूसरी युवती पर आ गया और दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा कर घर से फरार हो गए, बता दें कि हैरानी उस समय हुई जब फरवरी माह में एक युवती की शादी धूमधाम से हुई थी, लेकिन युवती अपने पति को छोड़कर दूसरी युवती के साथ रहने के लिए जमुई से धनबाद चली गई। हालांकि पति के आवेदन देने के बाद टाउन थाना की पुलिस ने धनबाद से दोनो युवती को बरामद कर लिया है और उसे टाउन थाना लाया गया है,टाउन थाना में दोनों युवतियों की कहानी सुनकर लोग दंग रह गए। घटना के बाद शहर में चर्चा का विषय बन गया इस प्रकार का घटना अक्सर सिनेमा हॉल में देखने को मिलता था लेकिन यह जमुई के लिए चौका देने वाली घटना है वही एक ने कहा कि एक गाना आया था आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूं लेकिन इस जगह पर इसका अर्थ कुछ और निकल रहा है, वही दोनों युवती की पहचान लछुआड़ थाना क्षेत्र के मुबारकपुर नीमा गांव निवासी सुरेंद्र रावत की पुत्री करिश्मा कुमारी और बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव निवासी रामबली तुरी आदित्य मेघा उर्फ राखी कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों के पिता धनबाद में नौकरी करते हैं। दोनों युवती धनबाद में ही रहकर पढ़ाई करती थी। कंप्यूटर क्लास के दौरान दो वर्ष पूर्व दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इस घटना पर दोनों युवती ने क्या कुछ बताया है देखिए हमारे खास रिपोर्ट
0 Response to "एक दूसरे के प्यार में पागल दो युवती हुई फरार"
Post a Comment