
पढ़ने में कमजोर युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Monday
Comment
जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के भालूका गांव में एक 17 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।युवती के मौत की खबर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगो और परिजनों ने इसकी सूचना बरहट थाना पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर फंदे से झूलते हुए युवती के शव को उतारा। मृतक युवती की पहचान खुशबू कुमारी उर्फ अंजली कुमारी 18 वर्ष पिता छाबिल यादव भालुका इलाके के रूप में हुए है। युवती की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया।पुलिस सूत्रों की माने तो युवती इंटर में पढ़ाई करती थी। जो पढ़ने में कमजोर होने के कारण डिप्रेशन में रहती थी।इसी कारण वह कमरे में बंद हो कर फांसी लगा ली।
0 Response to " पढ़ने में कमजोर युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या"
Post a Comment