
श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता किया गया आयोजित किया गया।
Saturday
Comment
बिहार शिक्षा परियोजना के तहत शिक्षा विभाग जमुई के द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय निपुण टी०एल०एम० (शिक्षण अधिगम सामग्री) मेला, विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों से आए स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों की शिक्षा को सरल एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के अलग-अलग विषयों पर टीचिंग लर्निंग मैटेरियल का शानदार प्रदर्शन जिलाधिकारी के समक्ष किया। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा तैयार किए गए टीचिंग लर्निंग मैटेरियल की जानकारी लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं के कार्यों की सराहना किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जिले के अलग-अलग प्रखंडों से आए हुए स्कूली बच्चों द्वारा विज्ञान से संबंधित तैयार किए गए अनोखे अविष्कार और मॉडलों को देखकर बच्चों के कार्यों की प्रशंसा किया।
जिलाधिकारी महोदय के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले भर के दर्जनों बच्चों ने अपनी कला प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आर के दीपक, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) जमुई सुश्री सीमा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी जमुई (स्थापना, शिक्षा) शिवकुमार शर्मा, प्रोग्राम पदाधिकारी जमुई पारस कुमार, प्रोग्राम पदाधिकारी जमुई सोनी समेत सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी समेत सभी संबंधित विधालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
0 Response to " श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता किया गया आयोजित किया गया।"
Post a Comment