
एक सिपाही ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर की खुदकुशी
Saturday
Comment
नगर परिषद क्षेत्र के न्यू बिहारी मोहल्ला में शनिवार की सुबह सर्विस रिवाल्वर से एक सिपाही ने कनपट्टी में गोली मार ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सिपाही की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया,पटना जाने के दौरान रास्ते में ही सिपाही की मौत हो गई। मृतक सिपाही की पहचान बेगूसराय जिले के चोरिया बरियारपुर गांव निवासी कृष्णदेव चौधरी के पुत्र गुंजन कुमार के रूप में हुई है।
फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है घरेलू विवाद में ही गोली मारकर खुदकुशी करने की संभावना जताई जा रही है।पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि सिपाही अपनी पत्नी और 3 वर्षीय के पुत्र के साथ न्यू बिहारी स्थित एक किराए के मकान में रहता था। सिपाही टाउन थाना में कार्यरत था शुक्रवार की रात ही वह शहर में नाइट ड्यूटी भी किया था उसके बाद नाइट ड्यूटी कर शनिवार की सुबह ही वह अपने डेरा पर गया था इसी दौरान बंद कमरे में अपने ही सर्विस रिवाल्वर से कनपटी में गोली मार ली। घटना के संबंध में पत्नी भी कुछ बताने में असमर्थ है उनका रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। इस घटना के बाद सिपाही की साली ने जहर खा लिया जिसका इलाज किया जा रहा है
0 Response to "एक सिपाही ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर की खुदकुशी"
Post a Comment