
महिला को धमकाना एक एसआई को पड़ा महंगा
Thursday
Comment
जमुई सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार की दोपहर एक एसआई को पीड़ित महिला को धमकाना महंगा पड़ गया पीड़ित महिला को धमकाने को लेकर स्थानीय लोग एकत्रित होकर एसआई को घेरकर हंगामा करने लगे. इस दौरान एसआई भीड़ से अपनी जान बचाकर भागते भी नजर आए. मामला चरका पत्थर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां बरमानी गांव निवासी हलीमा खातून ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए चरका पत्थर थाना में आवेदन दी थी. आवेदन के आलोक में चरका पत्थर थानाध्यक्ष द्वारा दोनों पक्षों को बीते बुधवार को समझौता के लिए थाना बुलाया गया था.
पीड़िता हलिमा खातुन ने बताया कि जब मैं अपने पिता के साथ थाना पहुंची तो थानाध्यक्ष सहित एसआई संजय यादव द्वारा उनके साथ मारपीट किया गया जिसमें हलीमा खातून तथा उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. गुरुवार को दोनों बाप बेटी इलाज के लिए सदर अस्पताल आए थे. इसी दौरान चरका पत्थर थाना क्षेत्र के एक एसआई एक वारंटी का मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे. एसआई ने पीड़ित महिला को पहचान कर उससे बात करने की कोशिश की लेकिन महिला उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थी. इस बात को लेकर एसआई द्वारा महिला और उसके पिता को धमकाना शुरू कर दिया कि तुम मेरी बात मानो नहीं तो बहुत बुरा होगा. यह सब नजारा आसपास खड़े हैं. स्थानीय लोग देख रहे थे. इसी दौरान एसआई ने महिला का हाथ पकड़ना चाहा और जबरदस्ती खींच कर उससे बात करना चाहा तो स्थानीय लोग आक्रोशित होकर उक्त एसआई को घेरकर हंगामा करने लगे.
जब पीड़िता महिला ने स्थानीय लोगों को अपनी सारी आपबीती सुनाई तो भीड़ उग्र हो गया और एसआई के साथ धक्का मुक्की करने लगा. काफी मशक्कत के बाद भीड़ से वह बच कर भागने में सफल रहे. पीड़ित महिला ने मिडिया कर्मियों के समक्ष बताया कि लगभग 20 माह पूर्व उनकी शादी बरमानी गांव निवासी हुसैन शेख के पुत्र सलामत शेख के साथ पुरे रीति रिवाज के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद उसके पति सलामत शेख किसी अन्य लड़की से फोन पर बात करता रहता था. जब इसका विरोध करते तो मेरे साथ मारपीट किया जाता था.साथ ही अपाची बाइक और दो लाखों रुपए की मांग मेरे पिताजी से करते थे. हलिमा खातुन ने बताया कि मारपीट में उनके ससुर हुसैन शेख, सास गुड़िया खातुन, मामा ससुर हुरो शेख तथा देवर साथ देता था. पीड़िता द्वारा बताया गया बीते छह माह पूर्व ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया तब से अपने पिता के पास रह रही है. जब भी ससुराल जाती हुं तो ससुराल वाले मारपीट कर भगा देता है. इस बात को लेकर चरका पत्थर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. लेकिन थानाध्यक्ष व एसआई द्वारा ससुराल वालों से रुपए लेकर मुझे तथा मेरे पापा के साथ मारपीट की है
जब पीड़िता महिला ने स्थानीय लोगों को अपनी सारी आपबीती सुनाई तो भीड़ उग्र हो गया और एसआई के साथ धक्का मुक्की करने लगा. काफी मशक्कत के बाद भीड़ से वह बच कर भागने में सफल रहे. पीड़ित महिला ने मिडिया कर्मियों के समक्ष बताया कि लगभग 20 माह पूर्व उनकी शादी बरमानी गांव निवासी हुसैन शेख के पुत्र सलामत शेख के साथ पुरे रीति रिवाज के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद उसके पति सलामत शेख किसी अन्य लड़की से फोन पर बात करता रहता था. जब इसका विरोध करते तो मेरे साथ मारपीट किया जाता था.साथ ही अपाची बाइक और दो लाखों रुपए की मांग मेरे पिताजी से करते थे. हलिमा खातुन ने बताया कि मारपीट में उनके ससुर हुसैन शेख, सास गुड़िया खातुन, मामा ससुर हुरो शेख तथा देवर साथ देता था. पीड़िता द्वारा बताया गया बीते छह माह पूर्व ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया तब से अपने पिता के पास रह रही है. जब भी ससुराल जाती हुं तो ससुराल वाले मारपीट कर भगा देता है. इस बात को लेकर चरका पत्थर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. लेकिन थानाध्यक्ष व एसआई द्वारा ससुराल वालों से रुपए लेकर मुझे तथा मेरे पापा के साथ मारपीट की है
0 Response to "महिला को धमकाना एक एसआई को पड़ा महंगा"
Post a Comment