
बच्चों से भरे बस बाइक सवार दो युवकों को कुचला
Sunday
Comment
रविवार की सुबह चंद्रमंडी थाना क्षेत्र पिकनिक के लिए परिभ्रमण पर ले जा रहे स्कूली बच्चों से भरे बस बाइक सवार दो युवकों को ताराखार मुंशी पुल के समीप कुचला। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के बुढ़िया टांड निवासी प्रेम मुर्मू के रूप में की गई हैं। जबकि दूसरे की पहचान पास के ही एक युवक के रूप में की गई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और जमुई-चकाई मुख्य मार्ग के ताराखार मुंशी पुल के समीप सड़क जाम कर दिया। घटना की जानकारी के बाद चंद्रमंडी थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद दोनों युवक का सिर बुरी तरह से कुचल जाने के कारण दोनों की पहचान करने में घंटो लोग परेशान हुए।
0 Response to "बच्चों से भरे बस बाइक सवार दो युवकों को कुचला "
Post a Comment