-->
कभी होती थी नक्सल की धमक आज युवाओं में आगे बढ़ने की होड़।

कभी होती थी नक्सल की धमक आज युवाओं में आगे बढ़ने की होड़।



कभी नक्सल क्षेत्र रहने वाला क्षेत्र गरही इलाका आज मैराथन दौड़ में भाग लेकर सैकड़ो युवाओं में आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई है। जमुई का सुदूर इलाका गरही डैम से बजराही ग्राम तक कुल 07 किलोमीटर की मैराथन दौड़ फ्रेया पब्लिक स्कल, बजराही द्वारा किया गया। इस आयोजन में 17 साल से 50 साल तक लोगो ने भाग लिया। जिसमे सतेंद्र कुमार ने 19 मिनट में दौड़ पूरा कर पाँच हजार रुपिया का इनाम प्राप्त किया जबकि दूसरे स्थान कन्हैया कुमार राम एवं तीसरे स्थान मनोज मरांडी द्वारा लाने वाले को अवार्ड मैडल और पौधा देकर शेष अंतिम 10 को पौधा,

मैडल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई के 10 सदस्यों द्वारा उक्त आयोजन में निर्णायक भूमिका के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। अपने नियमित यात्रा के 362 वी यात्रा के क्रम में साईकिल यात्रा एक विचार मंच का दल बजराही प्रथमिक विद्यालय में तथा आस पास के निजी जमीन पर पौधा रोपण भी किया गया। इस अवसर पर सब इंपेक्टर महेंद्र कुमार एस0एस0बी0 कैम्प, पारसी, 16वीं वाहिनी खैरा के साथ उनकी टीम भी पहुँच कर उपस्तिथ होकर युवाओं का हौसला अपजाई करते हुए कहा कि युवाओं को ऐसे कार्यक्रम में भाग जरूर लेना चाहिए ताकि आगे बढ़ने का ललक बना रहे उन्हें आगे कहा जीत हमें उत्साह बढ़ाता है तो हार आगे कुछ नया करने का सबक होता है। इस अवसर पर विनोद यादव मुखिया नीम नवादा द्वारा कहा गया इस समय पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है

इसका मुख्य कारण पेड़ पौधों का विलुप्त होना है अतः हम सबको मिलकर आपने परिवार की तरह पेड़ पौधों का भी देखभाल करनी चाहिए। सदस्य सचिराज पद्माकर ने कहा खेल खेलना आम तौर पर आपकी फिटनेस और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का एक शानदार तरीका है। खेलने से न सिर्फ आपका शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि आपका मन और मानसिक स्वास्थ भी बेहतर रहता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा ऐसे आयोजन में भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व समिति अनिल यादव, डारेक्टर मनोज सर मंच के सदस्य राहुल सिंह, संतोष सुमन, पंकज कुमा शैलेश भारद्वाज, कुंदन सिन्हा, सचिराज पद्माकर, विवेक कुमार, सहित राजेश कुमार, गंगाराम यादव, मोती यादव साधु शरण यादव, राजकुमार यादव, मंटू यादव सहित कई ग्रामीण उपस्तिथ थे।

0 Response to "कभी होती थी नक्सल की धमक आज युवाओं में आगे बढ़ने की होड़। "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article