-->
 पटना गांधी मैदान में होगा भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली-कुणाल

पटना गांधी मैदान में होगा भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली-कुणाल



भाकपा माले जिला कमिटि के एकदिवसीय बैठक अतिथि पैलेस जमुई में किया गया बैठक में भाकपा माले के राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल, माले के जमुई जिला प्रभारी आरएन ठाकुर जिला सचिव शम्भू शरण सिंह सहित जिला कमिटि के सभी सदस्य उपस्थित थे बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले के जिला सचिव शम्भू शरण सिंह ने किया वही भाकपा माले राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल ने कहा के देश मे मोदी सरकार आने के बाद देश ।के बेतहासा मंहगाई ,रेकॉर्ड बेरोजगारी,चरम भ्र्ष्टाचार से देश तबाह और बर्बाद हो रहा वही इस देश के सारे सार्वजनिक सेक्टर रेल,एयरपोर्ट,पोर्ट, बैंको को निजी हाथों में बेचने पर आमादा है देश मे बहाल लोकतंत्र को भी खत्म कर एक फासिस्ट हुकूमत स्थापित करने के खिलाफ भाकपा माले आने वाले 15 फरवरी को ऐतिहासिक गांधी मैदान में भाजपा भगाओ और देश बचाओ और शहीदो के सपनो का भारत बनाओ रैली करेगी और कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में पार्टी के 11वा महाधिवेशन किया जायेगा वही जमुई जिला में मानक के विपरीत हो रहे बालू खनन के खिलाफ बरनार नदी बचाओ

आंदोलन कर रहे नेताओ और किसानों पर उल्टे फर्जी मुकदमा की भर्त्सना करते हुए आंदोलन को सड़क से सदन तक तेज करने को बात कही वही आगे उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सौन्दरीकरण के नाम पर गरीबो को उजाड़ा जा रहा सरकार से हमारी पार्टी का मांग है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये गरीबो को उजाड़ना बन्द करे और गरीब भूमिहीनों को जमीन का बंदोबस्त करने की गारंटी करे वही जिला सचिव शम्भू शरण सिंह ने कहा कि भाजपा भगाओ और देश बचाओ व शहीदो के सपनों का भारत बनाओ रैली में जिला से दसो हजार लोग भाग लेंगे मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव मनोज,बाबू साहब पाण्डे, जयराम तुरी,कंचन रजक,बासुदेव रॉय, रमेश यादव,सलीम अंसारी ,मोहम्मद हैदर, ब्रमदेव ठाकुर,सविता देवी,रजंती,बासुदेव हासदा, सुरेंदर यादव,गुलटेंन पुजहर एलियास हेम्ब्रम, सुधीर मांझी,कल्लू मरांडी सहित अन्य लोग उपस्थित थे

0 Response to " पटना गांधी मैदान में होगा भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली-कुणाल"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article