
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल झाझा द्वारा 3.2 किलोमीटर दूरी तक कराया जा रहा सड़क निर्माण कार्य
Sunday
Comment
जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के निचली सेवा गांव के रास्ते थरघटिया गांव जाने वाली निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य में लगे मिक्सचर मशीन को असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दीया गया. जानकारी के अनुसार लाखों रुपये की लागत से 3.2 किलोमीटर तक ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल झाझा 02 द्वारा अशोक एन्ड कंपनी व निवास प्राइवेट लिमिटेड कार्य एजेंसी के देखरेख में उक्त सड़क निर्माण को ले ढलाई कार्य करवाया जा रहा है, इसी निर्माण कार्य में लगे बेशकीमती मिक्सचर मशीन में देर रात्रि असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दिया गया. इधर घटना की खबर गिद्धौर पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह अवर निरीक्षक हरेराम पासवान द्वारा दल बल के साथ घटनास्थल निचली सेवा गांव पहुंचकर मामले की जांच जारी कर लिया गया है. फिलहाल आग कैसी लगी इसके स्पष्ट कारणों का खुलासा नही हो पाया है.
0 Response to "ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल झाझा द्वारा 3.2 किलोमीटर दूरी तक कराया जा रहा सड़क निर्माण कार्य "
Post a Comment