
419 बोतल शराब के साथ दो शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sunday
Comment
रविवार को एक लगजरी वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद पुलिस के द्वारा किया गया । बताते चलें कि बिहार और झारखंड के बॉर्डर होने से जमुई पुलिस को हमेशा मुस्तैद रहना पड़ता है वही जमुई जिला के चकाई पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-गिरिडीह मुख्य सड़क पर वारलेश मोड़ के पास शराब के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार युवक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के केशोपुर निवासी धर्मवीर कुमार एवं रोशन कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि
गिरीडीह से भारी मात्रा में शराब लेकर दो कारोबारी टोयोटा कोरोला लगजरी वाहन से थाना क्षेत्र की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही चकाई थाना अध्यक्ष सीपी यादव के द्वारा एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया । इस दौरान चतरो की और से आ रहे एक वाहन को जब रोका कर उसकी तलाशी ली गईं तो वाहन से 419 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।अभियान मे अवर निरीक्षक अशोक सिंह के अलावे बीएमपी के जवान शामिल थे।
0 Response to "419 बोतल शराब के साथ दो शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार"
Post a Comment