
240 बच्चे को पढ़ाते हैं मात्र 3 शिक्षक
Friday
Comment
शुक्रवार को जिला समाहरणालय में झाझा प्रखंड के करहारा पंचायत के आस्था गांव के दर्जनों की संख्या में लोगों ने आया और जिलाधिकारी से अपने विद्यालय की स्थिति से अवगत करा कर प्लस टू एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय आस्था में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने की मांग किया। । उन्होंने कहा कि शिक्षक के अभाव में बच्चे की पढ़ाई बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक आवेदन दिया।
आस्था गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में प्लस टू हाई स्कूल है। बच्चे भी करीब 240 की संख्या में है लेकिन 3 शिक्षक के सहारे विद्यालय चल रहा है। गांव के लोग विद्यालय में शिक्षकों की मांग किया। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे को पढ़ने में कठिनाई हो रही है। सभी विषय का शिक्षक नहीं है। 3 शिक्षक के सहारे 240 बच्चे की पढ़ाई होती है जो महज खानापूर्ति ही है।
0 Response to "240 बच्चे को पढ़ाते हैं मात्र 3 शिक्षक"
Post a Comment