
युवा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के दिशा निर्देश मे सरकार के महत्पूर्ण कार्यक्रम को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने तथा प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ तथा संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं के भौतिक निरीक्षण के साथ जिले मे प्रगति के सभी आयामों का उत्तरोत्तर विकास किया जा रहा है। इसी क्रम मे समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष मे जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा जिले के युवा पीढ़ी को उनके सपनो को साकार किये जाने के उद्देश्य से जिले के युवाओ के साथ युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे जिले के सैकड़ो छात्र / छात्राओं प्रतियोगी परीक्षाओ के प्रतिभागियों के द्वारा भाग लिया गया एवं जिलाधिकारी महोदय के अनुभवो, प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी से सम्बंधित टिप्स का लाभ उठाया गया। युवा संवाद कार्यक्रम मे युवाओ को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय के द्वारा कहा गया कि युवा देश के रीढ़ है एवं युवाओं पर ही देश का भविष्य निर्भर करता है। अतः आवश्यक है की सभी युवा एक लक्ष्य निर्धारित करें ताकि वे एक स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकें। जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि युवाओं को सदैव स्वामी विवेकानंद जी के मूल मंत्र को ध्यान मे रखना चाहिए। उन्होंने कहा है कि स्वामी विवेकानंद जी का मूल मंत्र है उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो।*
उन्होंने कहा कि युवाओ को सदैव अनुशासन प्रिय, समयबद्ध एवं योजनाबद्ध तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। यह आवश्यक नहीं की शत प्रतिशत युवाओ को सरकारी नौकरी प्राप्त हो जाए।अतः उन्हें रोजगारोन्मुखी एवं व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र मे भी अवसर बनाने एवं हासिल किया जाना चाहिए। परीक्षाओं मे सफलता हासिल करने हेतु नियमित अभ्यास किए जाने चाहिए। परीक्षाओं की तैयारी सतत एवं लगनशील होकर करने से शत् प्रतिशत सफलता प्राप्त होती है। जिला पदाधिकारी के द्वारा युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता हासिल करने के टिप्स दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सेल्फ स्टडी, ग्रुप डिस्कसन एवं कोचिंग के माध्यम से की जाती है। यहाँ स्पष्ट करना है कि आप घर पर रहकर, दोस्तों के बीच बैठकर या शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से तैयारी कर सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता के लिए यह भी आवश्यक है कि जब तक सफलता प्राप्त नहीं हो जाती तबतक लगानशील रहे।
युवाओं से संवाद कार्यक्रम मे जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा जिले के सैकड़ों प्रतिभागियों को भारतीय सिविल सेवा, राज्य लोक सेवा आयोग, बैंकिंग, रेलवे सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के टिप्स दिए गए। जिला पदाधिकारी के द्वारा संवाद कार्यक्रम मे उपस्थित सभी प्रतिभागियों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से सम्बंधित फीड बैक प्राप्त किया गया एवं फीडबैक के आधार पर उन्हें टिप्स दिए गए। जिलाधिकारी ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि परीक्षाओं में सफलता के लिए उत्कृष्ट पुस्तकों का अध्ययन करें एवं लेखन शैली को विकसित करें प्रतिदिन लिखने का प्रयास करें, वैश्विक परिदृश्य में घटित घटनाक्रम पर सामूहिक चर्चा करें एवं निष्कर्ष को सामाजिक पटल पर रखने का प्रयास करें ।
जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि युवा संवाद का कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे। परीक्षाओं मे सफलता दिलाने हेतु आवश्यक पुस्तकों की सूची शीघ्र ही सभी को उपलब्ध करा दी जायगी एवं उन पुस्तकों का क्रय कर स्थानीय पुस्तकालयों मे संधारित किया जायगा। जिला प्रशासन के द्वारा यह कार्यक्रम मे युवाओं को सफलता की सीढ़ी दिलाने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कक्षा-10 वर्ग के उत्तीर्णता के साथ प्रारंभ किए जाने से अल्प अवधि में देश की महत्वपूर्ण परीक्षा में सफलता हासिल हो जाती है। अतः आवश्यक है कि आप अपने पास पड़ोस के छात्र छात्राओं को प्रेरित करें एवं परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर उनके लिए एक आदर्श स्थापित करें। युवा संवाद कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई अभय कुमार तिवारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहे एवं जमुई जिले के सैकड़ों प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रतिभागियों के द्वारा उपस्थित रहकर जिला पदाधिकारी के वक्तव्य का श्रवण कर उसको जीवन में उतारने का संकल्प व्यक्त किया गया।
0 Response to "युवा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन "
Post a Comment