-->
जमुई कोर्ट परिसर से भाग रहे दो बंदी को पुलिस ने पकड़ा

जमुई कोर्ट परिसर से भाग रहे दो बंदी को पुलिस ने पकड़ा



जमुई कोर्ट परिसर से मंगलवार की दोपहर पेशी के लिए लाया गया दो बंदी पुलिस गिरफ्त से अचानक फरार हो गया। उसके बाद सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गई। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। उसके बाद टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी भी दल-बल के साथ पहुंच गए और दोनों बंदियों की तालाश करने लगे। इस दौरान दोनों बंदियों को फिर गिरफ्तार कर लिया गया और उसे टाउन थाना लाया गया। गिरफ्तार दोनो बंदी अपने भाई हैं। जिसकी पहचान पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दयाचक गांव निवासी सोना राम के पुत्र मुकेश कुमार और करण कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों युवक को झाझा रेलवे स्टेशन पर खड़ी पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से रेल पुलिस के द्वारा 13 बोतल अंग्रेजी शराब और 155 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसे कागजी प्रक्रिया के बाद कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान कोर्ट परिसर से ही हथकड़ी से हाथ निकाल कर फरार हो गया। हालांकि दोनों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा कर्मियों ने राहत की सांस ली है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कोर्ट परिसर से कुख्यात अपराधी ददवा भी हथकड़ी से हाथ निकाल कर फरार हो चुका था। उस वक़्त मामले में एसपी ने चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया था।

0 Response to "जमुई कोर्ट परिसर से भाग रहे दो बंदी को पुलिस ने पकड़ा"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article