-->
सुबह से शाम खनन विभाग के वीडी पर समय बिता कर घर वापस लौटते हैं आम लोग।

सुबह से शाम खनन विभाग के वीडी पर समय बिता कर घर वापस लौटते हैं आम लोग।



जमुई खनन विभाग के अधिकारी जितनी ताल ठोकना है ठोक ले लेकिन विभाग के कारनामों से आम लोग परेशान हैं। अधिकारी नहीं आने और कर्मियों के द्वारा गाड़ी चालकों को लगातार परेशान करने की बात सामने आ रही है । 10 बजे से लेकर शाम 6:30 से 7 बजे तक लोग यह आशा में लगे रहते हैं कि अधिकारी आएंगे और आज मेरी काम हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं होता है। शाम को थक हार के अधिकारी की आशा देख सभी अपने अपने घर चले जाते हैं। यह बातें संजय यादव, मोहम्मद रियाज, मुंगेर जिले के ऋषि कुमार, भागलपुर जिले के विनोद कुमार साह, लक्ष्मीपुर प्रखंड के राजबली यादव, खैरा प्रखंड के फोटो यादव, बड़ीबाग के दिनेश यादव ने कहा। सभी लोग एक स्वर में बतलाया कि खान्न कार्यालय में काफी मनमानी चल रही है। हम लोग आते हैं और काम नहीं होती है। प्रत्येक दिन घर वापस लौट के चले जाते हैं। संजय यादव ने बताया कि सवेरे से करीब 15 दिन से आ रहे हैं। गाड़ी पकड़ाया है लेकिन अधिकारी बैठते ही नहीं है। जिसके कारण काम नहीं हो पाता है। वही चिमनी मालिक मो रियाज आलम ने बताया कि रिसीविंग विभाग के कर्मियों द्वारा नहीं दिया जा रहा है कभी बड़ा बाबू नहीं है तो कभी अधिकारी नहीं है कि बात बता कर रोज लौटाया जा रहा है। वही मुंगेर जिले के टिपर मालिक ऋषि कुमार कहते हैं कि सवेरे से घर से निकलते हैं मुंगेर से आते हैं और शाम 7  बजे तक अधिकारी की प्रतीक्षा कर बिना काम हुए वापस 11-12 बजे घर पहुंचते हैं ।विनोद कुमार साह ने बताया कि लक्ष्मीपुर थाना में गाड़ी पकड़ाया है । भागलपुर से रोज आतें हैं।

टिपर गाड़ी का फाइन नहीं सुनाया गया है। भागलपुर से आते हैं और वापस लौट जाते हैं। खैरा प्रखंड के बल्लूपुर के फोटो यादव ने बताया कि खनन विभाग कोर्ट की भी बात नहीं मानती। हमने कोर्ट की शरण में गया। 24 सितंबर को कागज आ गया है। कोर्ट का आदेश का पालन नहीं हो रहा है। फाइन जमा करने के लिए पेपर नहीं मिल रहा है। यही हाल दिनेश यादव बड़ीबाग का है की खनिज विभाग काम करने के अधिकारी, इंस्पेक्टर , बड़ा बाबू सहित सभी लोग आम लोगों के साथ व्यवहार सही नहीं करते हैं। खान विभाग कार्यालय के लोग चक्कर लगाते हैं लेकिन काम नहीं होता है। लोगों ने साफ शब्दों में कहा कि गलती  हमारे से हुई है मैं उसे जुर्माना भरने के लिए तैयार हूं लेकिन अधिकारी बात करने के लिए व मिलने के लिए तैयार नहीं है। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी थम देने के बाद निकल जाते हैं कार्यालय में दिखाई नहीं देते।

0 Response to "सुबह से शाम खनन विभाग के वीडी पर समय बिता कर घर वापस लौटते हैं आम लोग।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article