
रेलवे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 78 दिन के बोनस का हुआ ऐलान
Wednesday
Comment
दिवाली के मौके पर अब रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी दी गयी है। केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब 12 लाख नॉन गजटेड रेलवे कर्मचारियों को फायदा होगा। जबकि केंद्र सरकार पर 1832 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई।
जिसमें रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला लिया गया। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने बताया कि रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से 11.27 लाख रेलवे कर्मियों को फायदा मिलेगा। अनुराग ठाकुर ने बताया कि 11.27 लाख कर्मचारियों को 1832 करोड़ रुपये बोनस दिया जाएगा। यह 78 दिनों का बोनस होगा जिसकी अधिकतम सीमा 17 हजार 951 रुपये होगी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में तेल कंपनियों को 22 हजार करोड़ की ग्रांट दिए जाने पर भी फैसला हुआ है।
0 Response to "रेलवे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 78 दिन के बोनस का हुआ ऐलान"
Post a Comment