
स्टॉक बालू को किया गया जप्त
Wednesday
Comment
जमुई। आकाश राज
बुधवार को जमुई प्रखंड के काकन पंचायत के छठ्ठु धनामा में बालू स्टॉक को पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के सहयोग से जप्त किया गया। टीम में एसडीओ अभय कुमार तिवारी, डीटीओ कुमार अनुज, एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार सहित दर्जनों दल बल के साथ छठ्ठु धनामा पहुंचकर स्टॉक बालू को जेसीबी के द्वारा एकत्रित कर अपने कब्जे में लिया गया।
0 Response to "स्टॉक बालू को किया गया जप्त"
Post a Comment