
विधायक ने पुल का किया निरीक्षण
Wednesday
Comment
जमुई। आकाश राज
जमुई जिला के खैरा प्रखंड के हरनी पंचायत में हरनी पुल का निरीक्षण विधायक प्रफुल्ल मांझी ने किया। विधायक के द्वारा पुल निरीक्षण क्रम में जो भी कमी पाई गई उसे सुधार और ठीक करने के लिए कहा गया। जेई को विधायक ने कहा कि पुल निर्माण में किसी तरह का कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुल बार-बार नहीं बनाया जाता । इस पुल से करीब 30 गांव के लोगों को फायदा मिलेगा। बहुत दिनों से क्षेत्र वासियों को पुल का मांग था। पुल निरीक्षण क्रम में जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामानंद सिंह, बीजेपी नेता संतोष सिंह, हम नेता समीरूद्दीन, युवा नेता विनय केसरी, विकास सिंह, पिंटू कुमार, जितेंद्र शाह, रामनरेश सिंह, धर्मेंद्र मांझी, सुनील मांझी आदि मौजूद थे।
0 Response to "विधायक ने पुल का किया निरीक्षण"
Post a Comment