
हत्या मामले में नामजद घूम रहा खुलेआम पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्रवाई
Saturday
Comment
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को डॉ सौर्य सुमन ने जनता दरबार में में फरियादियों की गुहार सुना. इसमें लोगों ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया. जिले के हरला थाना क्षेत्र के निवासी स्व. सत्येंद्र चौधरी की पत्नी कबूतरी देवी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपने पुत्री की हत्या मामले में न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि हिंदू रीति रिवाज के साथ बीते वर्ष अपने गांव के ही पासवान के पुत्र विक्रम पासवान के साथ शादी हुई थी. शादी में उपहार स्वरूप हम लोगों ने नगद एवं जेवरात दिया था. लेकिन विक्रम पासवान के पिता और मां को यह शादी मंजूर नहीं थी. शादी के बाद वे लोग हमारी पुत्री को अक्सर घर से भागने के लिए प्रेरित करते थे. बताते चले कि हमारी पुत्री को विक्रम पासवान से एक बच्चा भी है. इसके बावजूद भी वह लोग हमारी पुत्री को दहेज के लिए मारपीट एवं प्रताड़ित करते रहते थे. तभी इसकी जानकारी मिलते ही हम लोगों ने अपनी पुत्री के ससुराल वालों को समझाने की कोशिश भी की लेकिन वह लोग हमें भी धमकी देते हुए घर से निकाल दिए और कहे की हमें दहेज दो नहीं तो किसी दिन तुम्हारी पुत्री को जान से मार देंगे. इसके बाद बीते 9 मई कि सुबह ग्रामीणों द्वारा हम लोगों को पता चला कि उन्होंने हमारी पुत्री को मार दिया है और उसकी लाश को छुपाने की कोशिश कर रहा है.
इसकी जानकारी मिलते ही हम लोग आंगन फागण में अपनी पुत्री के ससुराल पहुंचे तो वह लोग हमें देख कर अपने घर में तालाबंदी कर फरार हो गया. इस घटना की जानकारी हमने थाना में भी दिया था लेकिन पुलिस द्वारा उक्त लोगों से मेल होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं किया गया. इस कारण से उनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. उक्त लोग आए दिन हमें फोन करके धमकी देता है और कहता है कि मुकदमा वापस लो नहीं तो तुम लोगों को भी जान से मार देंगे. इस कारण से हम लोग काफी भयभीत हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपने पुत्री की हत्या मामले में न्याय की मांग की. वही दूसरा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिममोड़ी गांव निवासी स्व. अर्जुन राम के पुत्र हीरा राम ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर उचित जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने बताया कि मेरा पुत्र संदीप कुमार जो अभी नाबालिक है और सिकंदरा स्थित अपने नानी घर पर रहकर पढ़ाई करता है. बताते चलें कि बीते महीने मेरे ससुराल के समीप कुछ बच्चे किसी बात को लेकर आपस में झगड़ कर जख्मी हो गए. इसी घटना को लेकर जख्मी बच्चों के माता-पिता ने किसी के बहकावे में आकर जबरन मेरे पुत्र को आरोपी बना रहे हैं जबकि घटना के वक्त मेरा पुत्र जमुई में अपने ट्यूशन क्लास में पढ़ाई कर रहा था और इसका उक्त घटना से कोई लेना-देना भी नहीं है ना ही मेरे पुत्र को उक्त घटना से संबंधित कोई जानकारी है. बल्कि ग्रामीणों का भी यह कहना है कि उक्त घटना में हीरा राम के पुत्र का कोई लेना देना नहीं है. इसकी जानकारी मिलते ही मेरा पुत्र काफी तनाव में है और उसकी पढ़ाई में भी बाधा उत्पन्न हो रही है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से उचित जांच कर न्याय उचित कार्रवाई करने की मांग की
0 Response to " हत्या मामले में नामजद घूम रहा खुलेआम पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्रवाई"
Post a Comment