-->
बानपुर में चल रही दोनों समुदाय के बीच तनाव आज हुआ खत्म

बानपुर में चल रही दोनों समुदाय के बीच तनाव आज हुआ खत्म

 


है प्रीत जहां की रीत सदा ,मैं गीत वहां का गाता हूं, भारत के रहने बाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं।


अनुमंडल कार्यालय में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदाय के दर्जनों लोग भाग लिए। गांव के हर मुद्दे पर बात किया गया । गांव के गणमान्य लोग पूर्व मुखिया, वर्तमान मुखिया, पूर्व सरपंच, वर्तमान सरपंच सभी लोग बैठक में उपस्थित थे। सभी लोग गांव की एकता पर बल दिया। बैठक में एसडीओ अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी और एसडीपीओ डा राकेश कुमार ने तनावपूर्ण माहौल को बड़े ही बारीकी से शांत किया।  विवाद से परेशानी के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। दोनों समुदाय के लोग एकत्रित होकर भाईचारे और सोहाद्रपुर वातावरण बनाए रखें। 

बताते चलें कि वानपुर पंचायत में छोटी सी बात के लिए विवाद हुआ बकरी की रस्सी आनंदी चौधरी के पैर में लग जाने से आनंदी चौधरी गिर गए। आक्रोश में कुछ गालियां दे दिए। इसी पर गांव के सरपंच व उनके पुत्र द्वारा आनंदी चौधरी के पूरे परिवार के साथ  पिटाई कर दिया। जिस कारण से दो समुदाय के बीच काफी तनाव हो गया।

यह तनाव रविवार को अनुमंडल कार्यालय की बैठक एसडीपीओ, अनुमंडल पदाधिकारी की कठीन परिश्रम से विवाद खत्म हुआ। दोनों समुदाय के लोग हंसते हुए गला मिले और यह वचन दिया कि कोई तरह का विवाद अब नहीं होगा। बैठक में यह गाना का बोल चरितार्थ हुआ कि प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां का गाता हूं भारत के रहने बाला हूं भारत की बात सुनाता हूं। की भी चर्चा खूब हुई। बैठक में पूर्व मुखिया दाबिल मुरारी सिंह ,रामधनी राम,योगेंद्र राम,आनंदी पासवान, सेफ अली खान, मोहम्मद इबरार आलम, मोहम्मद इलियास खान, नवल किशोर सिंह, फारुख खान, रियाज अहमद खान, कमल खान, शमीम अहमद खान, राजीव रंजन सिंह,पप्पू यादव, सहित दर्जनभर लोग उपस्थित थे।

0 Response to "बानपुर में चल रही दोनों समुदाय के बीच तनाव आज हुआ खत्म"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article