
जमुई में पेयजल संकट की शिकायत पर खुला कंट्रोल रूम
Saturday
Comment
भीसन गर्मी को लेकर पीएचईडी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. बताते चलें कि गर्मी के मौसम के दौरान पेयजल की समस्या के निदान के लिए जिले के सभी 10 प्रखंडों क्षेत्रों में चलंत मरम्मति दल कार्यरत है. इन लोगों के द्वारा प्रतिदिन 20 से 25 अध्यापकों की मरम्मति कराई जा रही है. इस मामले में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अरुण प्रकाश ने बताया कि अभी तक जिले में 2298 खराब चापाकलो की मरम्मति कर उसे लोगों के उपयोग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने चापाकल खराब होने को लेकर एवं पेयजल की दूसरी समस्या के लिए जिला के पीएचइडी कार्यालय में संचालित कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 8544428750 एवं लैंडलाइन नंबर 06345222342 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक फोन करसूचना या शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इन सूचनाओं के आधार पर उनकी खराब चापाकल तीव्र गति से मरम्मत दलों द्वारा दुरुस्त कर दिया जाएगा. साथ ही पेयजल से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर विभाग के कंट्रोल रूम या टोल फ्री नंबर 18001231121 पर भी फोन कर जानकारी दे सकते हैं.
0 Response to "जमुई में पेयजल संकट की शिकायत पर खुला कंट्रोल रूम"
Post a Comment