-->
नहीं रुक रहा है अवैध बालू व दारू का कारोबार

नहीं रुक रहा है अवैध बालू व दारू का कारोबार

 नये कप्तान आने के बाद बालू व दारू वाहन पकड़ रही है सदर थाने की पुलिस


मंगलवार को 3 अवैध बालू गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा

जमुई। आकाश राज


जमुई में लगातार अवैध बालू व दारू का कारोबार खूब जोरों से चल रहा है। जमुई नगर परिषद के कई क्षेत्रों में  अवैध बालू व दारू का भी धंधा आज भी चल रहा है। पुलिस और उत्पाद विभाग दारू के धंधेबाजों को पकड़ने का प्रयास में लगे हुए हैं। उसके बाद भी शहर में शराब, गांजा आदि की बिक्री आज भी चल रही है। पुलिस और शराब कारोबारी व बालू कारोबारी की लुकाछिपी रोज चल रही है। बालू के अवैध कारोबार व शराब के कारोबारी भी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है। महिसौरी, भुख्खर मोहल्ला, हरनाहा, बोधवन तलाब आदि जगहों पर शराब व गाजा मिल रही है लेकिन किस वजह से पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रही यह भी एक प्रश्न बना हुआ है। महिसौरी,  कल्याणपुर, भुख्खर मोहल्ला, बछियार, बुधवान तालाब आदि जगहों पर पुलिस की लगातार गस्ती गाड़ी चलती है उसके बाद भी ना होम डिलीवरी और ना ही शराब तस्कर करने वाले लोग पकड़ा रहे हैं।

भले इधर इस सप्ताह में नए कप्तान आने के बाद जमुई थाना एक डस्टर गाड़ी में शराब खेप तो पकड़े लेकिन इस में भी पूरी सफलता हासिल नहीं हो पाया है। बरिए पदाधिकारी के निर्देश पर दो चार जगह भट्ठी भी ध्वस्त किया गया लेकिन थाने से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर कई शराब तस्कर अपना धंधा आज भी पसारे हुए हैं। वही प्रखंड के कई जगहों पर शराब आज भी बिक रही है और आम लोग सेवन कर रहे हैं। होम डिलीवरी भी लगातार हो रही है। गाजा की बिक्री भी शहर के महिसौरी, बछियार, हरनाहा सहित कई जगहों पर हो रही है। वही प्रखंड के कई घाटों से बालू की खेप निकलती है और शहर सहित दूसरे प्रखंड अलीगंज और सिकंदरा सहित कई इलाकों में बालू की खेप जाती है।

मंगलवार को जमुई जिले के सूगी गांव से 2 अवैध बालू लोड ट्रैक्टर तथा सतगामा से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। वही ट्रैक्टर चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है ।  जमुई थाना चंदन कुमार ने बताया कि जमुई को एक अपराध मुक्त जिला बनाने के लिए हमारी टीम लगी हुई है।



0 Response to "नहीं रुक रहा है अवैध बालू व दारू का कारोबार"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article