पुलिस और विभाग की मिलीभगत से चलती है अवैध बालू की गाड़ी
Tuesday
Comment
बालू की अवैध कारोबारी में तीन ट्रैक्टर जप्त
जमुई। आकाश राज
मंगलवार को जमुई थाना अंतर्गत अवैध बालू की कारोबारी करते हुए 3 ट्रैक्टर समेत एक ड्राइवर को पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त छापामारी में गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि माइनिंग इंस्पेक्टर के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया। थाना क्षेत्र के काकन पंचायत अंतर्गत लख्खापुर गांव से 3 अवैध बालू लोड ट्रैक्टर तथा एक ट्रैक्टर के चालक को गिरफ्तार किया गया है।
सभी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर जमुई थाना कांड संख्या 552 के दो प्राथमिकी अभियुक्त नीतीश यादव तथा पिंटू यादव दोनों ग्राम लोटन थाना व जिला जमुई को लोटन से गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक एनबीडब्ल्यू वारंटी मोहम्मद जहांगीर उर्फ श्रवन को मझवे गांव से गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि जमुई थाना अंतर्गत अवैध बालू की कारोबारी जमकर आज भी हो रही है। पुलिस प्रशासन चाहे जितनी पीठ अपनी थपथपाना है थपथपा ले लेकिन अवैध बालू की कारोबारी आज तक नहीं रुक पाया है। दौलतपुर घाट से हर रोज सैकड़ों ट्रेक्टर बालू की कारोबारी होती है। इस कारोबार में पुलिस अछूता नहीं है। पुलिस की गश्ती जब चलती है उसके बाद शहर के 30 वार्ड सहित इन्दपे, बरबट्टा, अमरथ आदि जगहों पर बालू की गाड़ी बेधरक चलती है।
वहीं जमुई के दौलतपुर की बालू सनकुरहा, खरसारी होते हुए सिकंदरा तक बालू की खेप जाती है। जमुई शहर में 8 सौ रुपए में बालू आज भी हर गली मोहल्ले में मिल रहा है।
बालू कारोबारी नाम नहीं छापने की शर्त पर बताए की बिना पुलिस की मिलीभगत से एक चुटकी बालू का कारोबार नहीं हो सकता है। पुलिस के सहयोग से काम चलता है।
0 Response to "पुलिस और विभाग की मिलीभगत से चलती है अवैध बालू की गाड़ी"
Post a Comment