
हर रविवार को बाजार की दुकाने रहेगी बंद
Sunday
Comment
हर रविवार को बाजार की दुकाने रहेगी बंद
जमुई। आकाश राजरविवार को अपराहन 4 बजे आशीर्वाद पैलेस जमुई में थोक व्यापारी की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता कुंजबिहारी बंका ने किया।
सर्व सम्मति से दिलीप साह( आलू गद्दी) को थोक व्यापारी के संगठन का अध्यक्ष चुना गया है । अनुप कुमार बंका को सचिव के रूप में मनोनीत किया गया। सूरज कुमार को कोषा अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। सर्वसम्मति पूर्ण बहुमत से यह निर्णय लिया गया कि आगमी रविवार 7 जून से प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। रविवार को अनलोडिंग भी प्रतिबंधित रहेगी। विशेष परिस्थिति में दोपहर 4 बजे के बाद अनलोडिंग किया जा सकता है। बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। उपरोक्त निर्णय रविवार बंदी के सूचना सभी दुकानदार अपने-अपने दुकान पर प्रदर्शित कर देंगे। इस नियमित एक पंपलेट तैयार किया जाएगा। महीने की अंतिम रविवार को आगामी बैठक बुलाई गई है। 200 रुपये प्रति सदस्य सदस्यता शुल्क रहेगी। थोक व्यापारियों के संगठन के गठन पर खुशी जाहिर करते हुए संगठन के अध्यक्ष दिलीप साह, सचिव अनुप कुमार बंका एवं कोषाध्यक्ष पद के सूरज कुमार के मनोनयन पर बहुत-बहुत बधाई ।
0 Response to "हर रविवार को बाजार की दुकाने रहेगी बंद"
Post a Comment