-->
समग्र सेवा लगातार  3 महीनों से जिले में बांट रहा है राशन

समग्र सेवा लगातार 3 महीनों से जिले में बांट रहा है राशन

समग्र सेवा लगातार  3 महीनों से जिले में बांट रहा है राशन

जमुई। आकाश राज
समग्र सेवा लगातार  3 महीनों से   जमुई सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी , डा एस एन झा, डा कविता कुमारी आदि के सहयोग से संस्था द्वारा राहत सामग्री वितरण के पंचम चक्र के तहत भाटचाक खेल मैदान में दौलतपुर एवं  अगहरा पंचायत के एक सौ महादलित परिवारों के बीच राहत सामग्री,  सुखा राशन कीट वितरण किया गया। चावल दाल, चने, छुड़ा, नमक, हरा सब्जी साबुन आदि था। इस मौके पर उपस्थित बीडीओ पूरुषोत्तम त्रिवेदी ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि हम लोग किसी को भूखे नहीं रहने देंगे किसी भी हालत में अगर किन्ही को अति आवश्यकता है या भोजन की समस्या हो रही है उस स्थिति में मेरे फोन पर सूचना करें हम अपने व्यक्तिगत तौर पर उनको मदद करेंगे साथी उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूर जो बाहर से आए हैं । उनके रोजगार के लिए भी सरकार के द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं । रोजगार मुहैया कराने के लिए मनरेगा कई योजनाओं से जोड़कर उनको आजीविका सुनिश्चित कराई  कराई जाएगी। इस मौके पर  शिशु रोग विशेषज्ञ समाजसेवी डॉक्टर एसएन झा ने लोगों को बताया कि  महामारी के दौर में समाज के लोग एक दूसरे को मदद कर सहयोग कर सकते हैं। इस विकट परिस्थिति में घबराए नहीं धैर्य से काम ले। इससे बचने के लिए विभिन्न तरह के उपाय बताएं। संस्था सचिव मकेश्वर रावत कहां के हम लोग प्रवासी  मजदूर बेसहारा ,निस्सहाय, विकलांग, एकल, परिवारों को तथा अत्यंत गरीब परिवारों को कुछ दिनों का राशन देकर इस विकट परिस्थिति में सहयोग कर रहे हैं। इस पुनीत अवसर पर  समाजसेवी डीडी वर्मा संस्था के करोना बैरियर वरुण कुमार शशि भूषण कुमार अभिषेक अमरेश आदि उपस्थित थे।

0 Response to "समग्र सेवा लगातार 3 महीनों से जिले में बांट रहा है राशन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article