
जमुई में चार माह का बच्चा भी दिया कोरोना को मात
Monday
Comment
जमुई में चार माह का बच्चा भी दिया कोरोना को मात
सात कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटेतीन मरीज आईटीआई जमुई से तो चार पॉजिटिव मरीज गिद्धौर
जमुई। आकाश राज
जमुई में कोरोना को फिर सात लोगों ने मात देकर अपने-अपने घर लौटे है। इन सात लोगों में एक चार माह का बच्चा भी शामिल है जिसने कोरोना जैसे महामारी को पछाड़ कर अपना मिशाल कायम किया है। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. विजयेंद्र सत्यर्थी ने बताया कि सोमवार को जमुई के इंदपे मौजूद आईटीआई कॉलेज में मौजूद चार पॉजिटिव और गिद्धौर में बनाया गया आईसोलेशन वार्ड में मौजूद तीन पॉजिटिव मरीज को स्वस्थ कर उनके घर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि गिद्धौर आईसोलेशन वार्ड में अपने मां के साथ एक चार माह का बच्चा था जो कोरोना जैसे महामारी को शिकस्त देकर एक मिशाल कायम किया है। वहीं उन्होंने बताया कि सोमवार को एक नया पॉजिटिव मरीज भी मिला है। जो गिद्धौर प्रखंड के ढ़ोलकरवा गांव का निवासी है। उक्त युवक का ट्रैवल हिस्ट्री विभाग के लोग पता लगाने कें जुटे हुए है। उन्होंने बताया कि जब जमुई में कोरोना पॉजिटिव मरीज कुल संख्या में 39 हो चुका है। जिसमें चकाई प्रखंड में 8, जमुई में 4, झाझा में 14, सोनो में 2, खैरा में 5, गिद्धौर में 2, बरहट में 2 और अलीगंज प्रखंड में 2 कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। लेकिन सबसे अच्छी बात यह भी है कि 39 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में पहले फेज में 11 और दूसरे फेज यानि सोमवार को 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर रवाना हो चुके है।
0 Response to "जमुई में चार माह का बच्चा भी दिया कोरोना को मात"
Post a Comment