
एक माह से बंद है हाॅस्पीटल रोड गौरव अल्ट्रासाउंड
Saturday
Comment
एक माह से बंद है हाॅस्पीटल रोड
गौरव अल्ट्रासाउंड मामले के बाद रोड हुआ सील
जमुई। आकाश राजशहर के महत्वपूर्ण हाॅस्पीटल मार्ग को जिला प्रशासन द्वारा बंद किया गया है तथा उसे खोले जाने की दिशा में कोई पहल होती नहीं दिख रही है। जबकि उक्त महत्वपूर्ण मार्ग से आवाजाही सामान्य दिनों में काफी होती है। विदित हो कि गत माह 19 अप्रैल को लखीसराय से एक महिला अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए हास्पीटल रोड मोड़ स्थित गौरव अल्ट्रासाउंड में आयी थी। बाद में उक्त महिला लखीसराय में कोरोना पाॅजीटिव पायी गयी। जिसके बाद जमुई जिला प्रशासन ने आनन-फानन में गौरव अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया तथा एहतियात के तौर पर उक्त सड़क के प्रवेश मार्ग को बांस-बल्ला लगाकर बंद कर दिया गया। गौरव अल्ट्रासाउंड के कर्मियों व उससे जुड़े घरवालों को कोरंटाइन करते हुए कई लोगों के सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था। लेकिन एक भी कोरोना मरीज नहीं पाया गया। हलांकि लाॅकडाउन के 50 दिन बाद मई के दूसरे सप्ताह से जिले में कोरोना ने दस्तक दी और कई प्रवासी मजदूर कोरोना पाॅजीटिव पाये जाने लगे और फिलहाल जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 33 तक पहुंची है। हलांकि 11 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। एक माह से अधिक समय से शहर के मध्य में स्थित हाॅस्पीटल रोड के प्रवेश मार्ग को अबतक अवरूद्ध रखा गया है। पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा ने बताया कि कंटोनमेंट जोन नहीं है। वरीय पदाधिकारी के द्वारा आदेश देने पर वैरियर हटा दिया जाएगा।
0 Response to "एक माह से बंद है हाॅस्पीटल रोड गौरव अल्ट्रासाउंड"
Post a Comment