
सड़क हादसे में दादी पोते की हुई मौत
Sunday
Comment
सड़क हादसे में दादी पोते की हुई मौत
जमुई। आकाश राज
जिला के खैरा प्रखंड के नव डीहा गांव के पास सड़क दुर्घटना में दादी और पोते की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार जमुई शहर के कल्याणपुर मोहल्ला निवासी जमुई से अपनी मोटरसाइकिल द्वारा बेटी से मिलने खैरा प्रखंड के मांगोबन्दर बाजार जा रहे थे। जमुई खैरा मुख्य मार्ग पर स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार बृद्ध महिला फूलों देवी उम्र लगभग 65 वर्ष की मौके पर मौत हो गई एवं उसके पोते मिथुन कुमार उम्र 25 वर्ष पिता मनोज पंडित की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी जोरदार था कि स्कॉर्पियो के अंदर मोटरसाइकिल फंस गया और घसीटते हुए सड़क किनारे चला गया। दादी और पोते की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत की खबर से परिजनों एवं शहरवासियों में सनसनी फैल गयी। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के उपरांत खैरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जबकि गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए भेजा जिसकी रास्ते में ही मौत हो गया।
0 Response to "सड़क हादसे में दादी पोते की हुई मौत"
Post a Comment