-->
जमुई विधानसभा के खंडाइच शक्तिकेन्द्र पर भाजपा नेता ने सुनी प्रधानमंत्री की 65 वीं मन_की बात

जमुई विधानसभा के खंडाइच शक्तिकेन्द्र पर भाजपा नेता ने सुनी प्रधानमंत्री की 65 वीं मन_की बात

जमुई विधानसभा के खंडाइच शक्तिकेन्द्र पर भाजपा नेता ने सुनी प्रधानमंत्री की 65 वीं मन_की बात

जमुई। आकाश राज

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष शानदार पूरा होने के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा पूरे देश के सभी बूथों पर सप्तऋषियों के साथ  प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा उद्बोधित 65 वां मन की बात को सुना गया ! इसी के तहत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह द्वारा जमुई विधानसभा के खंडाइच शक्तिकेन्द्र मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दर्जनों कार्यकर्ता सहित सेंकडो ग्रामीणों के साथ सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मन की बात सुनी !
  भाजपा नेता श्री बिकास ने बताया कि आज के मन की बात में प्रधानमंत्री ने मुख्य रूप से वैश्विक महामारी पर चर्चा करते हुए बोले कि सही समय पर लॉक डाउन करके इतनी बड़ी हिन्दुतान की आवादी को जागरूक करने से कम से कम हमारे लोग इस बीमारी से प्रभावित हुए । मन की बात सुनने वालों में अंशुमन योगी, धनंजय कुमार, ठाकुर दुगडुग सिंह, भाजपा नेता निकेश सिंह, मृत्युंजय सिंह, आशीष रावत, पंकज सिंह, तालेवार यादव, नरेश रावत, राजेन्द्र रावत, मुकेश कुमार, नीरज कुमार, अनिल यादव, लालजीत सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे !

0 Response to "जमुई विधानसभा के खंडाइच शक्तिकेन्द्र पर भाजपा नेता ने सुनी प्रधानमंत्री की 65 वीं मन_की बात"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article