
डीलर की मनमानी को लेकर दाविल गांव के लोगो ने किया सड़क जाम
Saturday
Comment
डीलर की मनमानी को लेकर दाविल गांव के लोगो ने किया सड़क जाम
जमुई। खैरा। आकाश राजजमुई जिले के खैरा प्रखंड के दाविल गांव के दर्जनों राशन कार्ड धारियों ने शनिवार को डीलर सकिंदर पंडित के मनमाने रवैये से तंग आकर सडक पर उतर गया। डीलर द्वारा अनाज व तेल वितरण में अनियमितता बरतने को लेकर जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग दाविल मोड़ के समीप सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया ।आक्रोशित राशन कार्ड धारियों ने डीलर सकिंदर पंडित पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। राशन कार्ड धारी किरण देवी ,लक्ष्मी देवी, महेश राम, देवराम, सहित दर्जनों राशन कार्ड धारियों का कहना था कि जन वितरण विक्रेता सकिंदर पंडित के अनियमित कार्यकलाप की शिकायत खाघ आपूर्ति पदाधिकारी को कई बार किया गया है लेकिन इसके बावजूद भी डीलर के कार्यकलाप में बदलाव नहीं आने के विरोध में यह निर्णय लिया गया है हम लोगों को सही तरीके से ना तो अनाज मिल रहा है ना ही केरोसिन मिल रहा है। अनाज दिया जाता है तो माप में अनाज कम रहता है घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्रर पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी अबतुल्य कुमार आर्य, थाना अध्यक्ष सीपी यादव पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को तोड़वाया। पदाधिकारियों ने राशन कार्ड धारियों को आश्वासन देते हुए जन वितरण विक्रेता सकिंदर पंडित पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "डीलर की मनमानी को लेकर दाविल गांव के लोगो ने किया सड़क जाम"
Post a Comment