
परिचय राहत सामग्री का वितरण करते
Sunday
Comment
विद्यार्थी मंच ने बांटा राहत सामग्री
परिचय राहत सामग्री का वितरण करते अंबेडकर विद्यार्थी मंच के सदस्यजमुई ।आकाश राज
बिहार अंबेडकर विद्यार्थी मंच के द्वारा, जमुई वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह बिहार अम्बेडकर विद्यार्थी मंच के जिला संयोजक सचिन कुमार के नेतृत्व में तीसरी बार मंझवे पंचायत के सैंकड़ो गरीबों, बेसहारा, असहाय लोगों को बाँटा गया। अनाज - चावल, दाल, आटा, आलू, सरसो तेल, सोयाबीन एवं नमक के साथ साथ डिटॉल साबुन का बितरण किया गया। इस अभियान में बिहार अम्बेडकर विद्यार्थी मंच के राज्य समन्यवयक अजय रविदास, राज्य सलाहकार उपेन्द्र मांझी, जिला मेंटर अशोक पासवान के भरपूर सहयोग रहा। इस दौरान संगठन के जमुई जिला संयोजक सचिन कुमार ने सभी लोगों को इस व्यापक महामारी करोना वायरस तथा इससे बचाव एवं सुरक्षा के बारे जानकारी देकर लोगों को जागरूक किए।
सचिन कुमार ने कहा कि इस महामारी को हराने के लिए हम सभी लोगों को सरकार के द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए तभी हम सभी इस महामारी को हरा सकते हैं। संगठन के राज्य समन्वयक अजय रविदास ने कहा कि बेवजह कोई भी लोग अपने घरों से बाहर ना निकले तथा भीड़ भाड़ वाले जगहों पर ना जाएं। राज्य सलाहकार उपेंद्र मांझी ने कहा कि आप यदि सुरक्षित रहेंगे तभी आपका परिवार आपका गांव एवं पंचायत सुरक्षित रहेगा।
इस अभियान में बिहार अंबेडकर विद्यार्थी मंच के श्रीराम मांझी, सूरज रविदास, संजीव कुमार, सुमित कुमार, दिलीप दास, बमबम कुमार, सुबोद दास, दिवाकर दास, निरंजन पासवान, मनोज रविदास, मोहम्मद इकबाल, अनिल दास के साथ-साथ और भी कई लोग शामिल थे।
0 Response to "परिचय राहत सामग्री का वितरण करते "
Post a Comment