
सदर अस्पताल के ओपीडी में देखे गए लगभग 80 मरीज
Sunday
Comment
सदर अस्पताल के ओपीडी में देखे गए लगभग 80 मरीज
जमुई। संजीव कुमार सिंहकोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में लगाया गया लॉक डाउन के 24वें दिन सदर अस्पताल का आपीडी चालू किया गया। शुक्रवार को चालू हुए ओपीडी में कुल 55 मरीजों का इलाज किया गया था। शुक्रवार को महिला ओपीडी चालू नहीं हो सकता था क्योंकि महिला चिकित्सकों ने मरीज और चिकित्सकों के बीच सोशल डिस्टेंस और ओपीडी को कभर करने की मांग किया था। महिला चिकित्सक की मांग पर सदर अस्पताल प्रबंधक ने आनन-फानन में पूरी व्यवस्था किया। तब जाकर शनिवार को महिला और पुरूष ओपीडी चालू किया गया। शनिवार को लगभग 80 मरीजों का आपीडी में इलाज किया गया। शनिवार को पुरूष ओपीडी में डा. देवेंद्र कुमार मौजूद थे कि महिला ओपीडी में डा. कविता सिंह मरीज को देखती नजर आ रही थी। महिला चिकित्सक डा. कविता सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वे लोग ओपीडी का बहिष्कार नहीं किया गया था सिर्फ सिविल सर्जन से ओपीडी में पूरी तरह से मरीजों और सोशल डिस्टेेंस व्यवस्था सहित मरीजों और चिकित्सक के बीच एक कभर लगाने का मांग किया गया। सिविल सर्जन ने चिकित्सकों की सुरक्षा को देखते हुए पूरी व्यवस्था सदर अस्पताल कराया उसके बाद से ओपीडी पूरी तरह चालू गया है।
मरीजों के बीच सोशल डिस्टेंस का रखा गया पूरा ख्याल :
सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक रमेश पांडेय ने बताया कि शुक्रवार से सदर अस्पताल का ओपीडी चालू हो चुका है। अस्पताल में मरीजों के बीच सोशल डिस्टेंस कायम रहे इसके लिए सदर अस्पताल परिसर में पंडाल लगाया गया है। साथ ही पंडाल में मरीजों के लिए कुर्सी भी लगाया गया है। जहां पर बैठकर मरीज अपने बारी का इंतजार करेंगें। उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर भी एक मीटर की दूरी पर सर्किल बनाया गया है। इस सर्किल में रहकर मरीज अपने बारी का इंतजार करेंगे। साथ ही ओपीडी कक्ष में एक-एक कर मरीज अंदर प्रवेश करेंगे और चिकित्सक मरीज का जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के बीच सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्याल रखा जा रहा है।
प्राइवेट क्लिनीक में भी हुआ ओपीडी चालू :
आईएमए के जिलाध्यक्ष डा. अमित आनंद ने बताया कि जिले में जितने भी प्राइवेट क्लिनीक है। सभी क्लिनीक का ओपीडी पूरी तरह चालू हो गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि क्लिनीक का ओपीडी चालू होने से मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए अपने-अपने क्लिनीकों में मरीजों के बीच सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखने की बात कहीं है। साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी चिकित्सक अपने-अपने क्लिनीक में हाथ धोने के लिए साबुन रखें। मरीजों और चिकित्सकों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन कर ताकि किसी को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
0 Response to "सदर अस्पताल के ओपीडी में देखे गए लगभग 80 मरीज"
Post a Comment