
आवास योजनाओ में कुव्यवस्था के खिलाफ उपप्रमुख ने दिया धरना
Friday
Comment
आवास योजनाओ में कुव्यवस्था के खिलाफ उपप्रमुख ने दिया धरना
जमुई। संजीव कुमार सिंहआवास योजना में चल रही लूट खसोट से परेशान होकर जमुई प्रखंड प्रमुख शुक्रवार को सदर प्रखंड कार्यालय के सामने अनियमितता के खिलाफ लाभार्थियों के साथ प्रखंड मुख्यालय में धरना पर बैठ गए। उपप्रमुख पवन सिंह रावत ने बताया कि नियमानुकुल क्रमबद्ध तरीके से वेटिंग लिस्ट के लाभार्थियों को आवास का लाभ दिया जाना है। क्रम संख्या में काफी फेरवदल किया जा रहा है जो काफी दुखद है । उन्होंने कहा कि 248 क्रम संख्या पर रेखा देवी पति मखरू मिस्त्री एवं क्रम संख्या 353 पर उर्मिला देवी पति तोरिल यादव का नाम छोड़कर आगे के क्रम संख्या वालों को योजना का लाभ दे दिया गया है। ऐसे दर्जनों लाभुकों को एक साजिश के तहत सरकारी लाभ से वंचित किया गया है जबकि उनको इस योजना का लाभ दो साल पहले ही मिल जाना चाहिए था। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में वरिए अधिकारी को कईबार जानकारी दिया गया है लेकिन इस पर कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान देना वाजिब नहीं समझते है । थक हार कर लाभुक शुक्रवार को धरना पर बैठने को मजबूर हुए है। धरना में साथ देने कुन्दरी सनकुरहा के पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार भी थे।धरना की सूचना पर जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बात कर इस समस्या के निदान का भरोसा दिलाया। अजय प्रताप ने कहा कि धरना को वे समर्थन देते हैं । 20 दिनों में लाभार्थियों को लाभ नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने कहा कि चार लोगों का नाम क्रमबद्ध सूची से छूट गया था। तीन लाभुकों का समाधान हो गया है। एक लाभुक ही बचा हुआ है जिसे भी जल्द निपटाने का निर्देश कर्मियों को दिया गया है।
0 Response to "आवास योजनाओ में कुव्यवस्था के खिलाफ उपप्रमुख ने दिया धरना"
Post a Comment