-->
घर में घुस कर किया मारपीट, एक बच्ची जख्मी

घर में घुस कर किया मारपीट, एक बच्ची जख्मी

घर में घुस कर किया मारपीट, एक बच्ची जख्मी

 जमुई। आकाश राज

सदर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव में गुरुवार को आपसी रंजिश में पड़ोसियों ने अजीमुर रहमान के घर में घुसकर जमकर मारपीट किया । इस दौरान उनकी बच्ची आजमा रहमान जख्मी हो गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अजीमुर रहमान ने बताया कि बुधवार को नल- जल योजना का पाइप गांव में बिछाया जा रहा था इसको लेकर रोड की कटिंग की गई। मो साएम ने  उसके छोटे भाई की पिटाई कर दी इस बात को जब समाज के बीच मामला को ले जाया गया। इसी रंजिश में साकिब, मुस्ताक, फरहत, इनाम और साएम सहित आधा दर्जन लोग घर में घुस गए और महिलाएं व बच्चों के साथ मारपीट करने लगे जिसमें एक बच्ची घायल हो गई। उन्होंने बताया कि साएम द्वारा केस करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

0 Response to "घर में घुस कर किया मारपीट, एक बच्ची जख्मी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article