-->
ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आजादनगर की टीम 65 रनों से विजयी

ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आजादनगर की टीम 65 रनों से विजयी

ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आजादनगर की टीम 65 रनों से विजयी
16 टीमों ने एक दिवसीय टूर्नामेंट में लिया था भाग

जमुई। आकाश राज
शहर के आज़ाद नगर मुहल्ला में एक दिवसीय ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में विभिन्न जगहों से टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता मो. सहाब और मो गौहर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इस बार के एक दिवसीय टूर्नामेंट में आज़ाद नगर और सिकंदरा की टीम फाइनल में पहुंची। बुधवार की रात टॉस जीतकर आज़ाद नगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 7 ओवर की मैच में ऑल आउट होकर 75 रन बनाए। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिकंदरा की टीम शुरुआती दौर से ही लड़खड़ा गई। और आज़ाद नगर की टीम के बॉलिंग के आगे 16 रन पर ही ढेर हो गई। इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मु. हसीब को दिया गया। वहीं बेस्ट क्षेत्र रक्षण का खिताब मो. सैयाज़ और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का खिताब सिकंदरा के नक्की को दिया गया। एम्पायर की भूमिका मो. शाहबाज और गौहर ने निभाई। जबकि कॉमेंट्री मो. मोज़म्मिल निसार ने की।

0 Response to "ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आजादनगर की टीम 65 रनों से विजयी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article