
शिक्षा भवन का अनौपचारिक अनुदेशकों ने किया विरोध
Monday
Comment
शिक्षा भवन का अनौपचारिक अनुदेशकों ने किया विरोध
जमुई। संजीव कुमार सिंहसोमवार को जमुई के अनौपचाारिक अनुदेशको ने शिक्षा भवन कार्यालय जाकर अपना विरोध जताया।
वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारी द्वारा बार-बार अनौपचारिक अनुदेशकों के साथ किए जा रहे व्यवहार से जिले के अनुदेशकों में रोष देखी जा रही है। जिला अनौपचारिक अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष बृजनंदन सिंह ने बताया कि निदेशक जन शिक्षा बिहार के बार-बार आदेश के बाद गठित जिला स्तरीय कमेटी द्वारा कुल 88 अनुदेशकों का काउंसलिंग कराए जाने का पत्र निर्गत किया गया था। इसलिए जिला भर से आए अनुदेशकों को बिना बताए ही शिक्षा विभाग के अधिकारी ने कांउस्लिग को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया। जबकि प्रधान सचिव ने जिला स्तरीय कमेटी को 9 फरवरी तक ही सूची भेजने का अंतिम अवसर दिया था। उन्होंने बताया कि जिला के पदाधिकारी व प्रधान सचिव के आदेश को दरकिनार कर अनुदेशकों के भविष्य के साथ बार-बार खिलवाड़ किया जा रहा है। जिससे अनुदेशकों में भारी रोष व्याप्त है।
0 Response to "शिक्षा भवन का अनौपचारिक अनुदेशकों ने किया विरोध"
Post a Comment