
15 दिनों के अंदर 25 हजार रूपये प्रति एकड़ भुगतान करे सरकारः नरेन्द्र
Monday
Comment
15 दिनों के अंदर 25 हजार रूपये प्रति एकड़ भुगतान करे सरकारः नरेन्द्र
जमुई। संजीव कुमार सिंहकिसान की समस्या के बजाय सरकार एनआरसी सी ए ए की ओर ध्यान दे रही है इधर बिहार के किसान की हालत बद से बदतर हो चुकी है इस पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार ध्यान देना वाजिब नहीं समझ रहा है यह बातें जमुई परिसदन में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा। उन्होंने कहाकि अचानक दो दिनों तक हुई बारिश से तेलहन, दलहन फसल पूरी तरह बर्वाद हो गयी। प्रकृति विपदा के कारण बिहार के किसानों की कमर टूट गयी है। पिछले दिनों धान की पैदावार के दिनों में भी किसानों को परेशानी हुई। धान का फसल मारा हो गया। उक्त बातें पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह ने जिला अतिथि गृह में कही। अब तक सरकार ने धान खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं किया है। सहकारिता विभाग के सचिव ने अखबारों में बताया है कि 30 लाख मैट्रिक टन धान खरीद करना था। इसके एवज में बिहार में आठ लाख मैट्रिक टन ही धान खरीद हो सकी। कहा कि हर प्रखंड में वे दो क्रय केन्द्र खोलने को लेकर पत्र लिखा था। एक एसएफसी का और एफसीआई का। धान की खरीद कागज पर ही किया गया। आरोप है कि आठ लाख एमटी भी खरीद नहीं हो सकी है। जो खरीद हुई वह व्यापारी और बिचौलिए से की गयी। किसान बिचौलिए के हाथ बिक गए हैं। निर्धारित दर की जगह 12 सौ रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेच रहे हैं। दो दिन पूव हुई बारिश पर सरकार को चिंता नहीं है। उनकी सरकार से मांग है कि किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार रूपया मुआवजा भुगतान करे। कृषि मंत्री ने प्रति हेक्टेयर 13500 रूपया का मुआवजा की बात कही है। यह किसानों के साथ धोखा है। सरकार रेलवे, भेल, तेल, हवाई अड्डा को बेचने में लगे हैं। 60-70 प्रतिशत किसान के आवादी की चिंता नहीं है। देश की सरकार हिन्दू और मुसलमान को विभाजन करने में लगी है।
15 दिन के अंदर हो भुगतान
उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर दलहन, तेलहन का मुआजवा 25 हजार रूपया प्रति एकड़ की दर से भुगतान नहीं किया तो वे पटना के गंाधी मैदान में आमरण अनशन करेंगें। सरकार को अनाज की खरीदारी सुनिश्चित करनी होगी। किसानों के लिए दलहन, तेलहन, सब्जी की खरीद के लिए क्रय केन्द्र खोलना होगा। कोरोना के सवाल पर उन्होंने कहा कि अस्त्र-शस्त्र के कारण ही यह बीमारी फैली है। चीन की जानबुझ कर यह एक साजिश है। पूरी दुनिया अस्त्र- शस्त्र के होड़ में लगी है। रसायनिक पदार्थ के कारण ही यह फैली है। शोध करने की जगह विस्फोटक समान पर जोर दे रहे हैं। गरीब लोगों के लिए अस्पताल में चिकित्सक नहीं है और न ही मास्क है। मौके पर किस्टो तांती, मनोज कुमार उर्फ पॉली, मनोहर सिंह, धीरेन्द्र वाजपेयी, लालसूरज सिंह, बच्चन सिंह, गोल्डन अंबेडकर आदि मौजूद थे।
पुष्पम प्रिया को बताया बार बाला डांसर
बिहार के सभांवित सीएम कंडिडेट पुष्पम प्रिया चौधरी के बारे में कहा कि अब अचानक कंप्यूटर और बंद कमरे में राजनीति हो रही है। हर पार्टियां वार रूम बना रही है। वार वाला की तर्ज पर ही पुष्पम प्रिया चौधरी राजनीत कर रही है। बार-बाला के आने से राजनीतिक पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। ऐसे लोगों को न तो किसान से मतलब है और न ही बेरोजगार से। यह बिदेशी एजेंट की तर्ज पर काम कर रही है।
0 Response to "15 दिनों के अंदर 25 हजार रूपये प्रति एकड़ भुगतान करे सरकारः नरेन्द्र "
Post a Comment